जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा:-आनंद ही आनंद आश्रम राजना पाण्ढुर्णा के गुरूदेव श्री विवेक जी महाराज द्वारा निर्मित माए परिक्रमा ऐप के माध्यम से अब श्रद्धालुओं को नर्मदा परिक्रमा की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी मॉं नर्मदा जो कि सदियों से सनातन संस्कृति को मानने वालो के लिए माता के रूप में विद्यमान है।इसीलिए प्रदेश ही नहीं विश्व के सनातन प्रेमी भी मॉं नर्मदा की परिक्रमा करते है।मान्यता है कि मॉं नर्मदा के दर्शन मात्र से कई तपस्याओं का पुण्य एक साथ मिल जाता है।मॉ नर्मदा की इन्हीं प्रसिद्धियाँ को अब श्रद्धालु मोबाइल ऐप माए परिक्रमा के माध्यम से विस्तार पूर्वक देख सकेंगे।

मॉं नर्मदा परिक्रमा की सुविधा के लिए इस ऐप का निर्माण आनंद ही आनंद आश्रम राजना पाण्ढुर्णा के गुरूदेव श्री विवेक जी महाराज द्वारा कराया गया है,विवेक जी महाराज स्वयं दो बार पैदल ही मॉं नर्मदा परिक्रमा कर चुके है। रविवार को सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा में इस ऐप के निर्माता प्रमुख जनों ने सांसद बंटी विवेक साहू से मुलाकात करते हुये इस ऐप के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।सांसद श्री साहू ने माए परिक्रमा ऐप को देखा और इसकी सराहना करते हुये निर्माताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मोबाईल ऐप के तकनिकी प्रमुख गौरव दलवी ने बताया कि इस मोबाईल ऐप के लिए एक क्यूआर भी जारी किया गया है,जिसके माध्यम से भी मोबाईल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है,उन्होंने बताया कि विवेक जी महाराज ने सैकड़ो प्राचीन तीर्थों को आम मानस के ध्यान में लाने का कार्य किया है,उन्होंने मॉं नर्मदा ज्ञान पीठ की स्थापना की है जो मंदिरों के संरक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता और अन्य क्षेत्रों में सेवा कार्य करता है।

गौरव दलवी ने बताया कि विवेक जी महाराज के मार्गदर्शन में देश की अन्य प्रमुख नदियों और तीर्थ स्थलों को भी माए परिक्रमा ऐप में शीघ्र ही जोड़ा जायेगा ताकि लोगों को इन स्थलों में भ्रमण करने में सहायता मिल सके। इस मोबाइल ऐप में तीर्थ स्थलों में घूमने,रुकने,जरूरी तीर्थ देखने,खाने पीने,यात्रा करने के लिए साधनों की जानकारी सहित अन्य प्रमुख जानकारी शामिल की गई है। इस अवसर पर माेनु राय एवं अन्य प्रमुख जन उपस्थित थे।