जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार कांग्रेस में नियुक्तियां की गई है।नियुक्तियों में प्रभारी निगम ग्रामीण छिन्दवाड़ा,छिन्दवाड़ा ग्रामीण ब्लॉक 1 व ब्लॉक 2 में पर्यवेक्षक एवं दो विधायक प्रतिनिधि मनोनित किए गए हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार सचिन वानखेड़े को छिन्दवाड़ा निगम ग्रामीण का प्रभारी मनोनित किया गया है।मनीष पांडे को छिन्दवाड़ा ग्रामीण ब्लॉक 1 एवं ब्लॉक 2 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। संतोष पटेल कुहिया को जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा में विधायक प्रतिनिधि एवं रेशमा खान को राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति के प्रति कमलनाथ व नकुलनाथ सहित कांग्रेस के समस्त विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने समस्त नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।