जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मंडल वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण-पश्चिम मध्य रेल्वे नागपुर एवं स्वास्थ्य विभाग जिला छिन्दवाडा द्वारा दिव्यांगजनों के रेल्वे कन्सेशन स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिये 30 नवंबर 2024 को समय प्रातः 10:00 से शाम 05:00 बजे तक छिन्दवाडा रेल्वे स्टेशन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा नगर पालिक निगम आयुक्त,जिला शिक्षा अधिकारी,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व सभी मुख्य नगर पालिका/परिषद अधिकारी छिंदवाड़ा/पांढुर्णा को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने निकाय के अतंर्गत निवासरत दिव्यांगजनों को आयोजित शिविर में वांछित दस्तावेजों दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी,समग्र आई.डी., आधार कार्ड,2 फोटो (दिव्यांगता दर्शाती हुई),पूर्व में जारी रेल्वे कन्सेशन स्मार्ट कार्ड इत्यादि के साथ इस शिविर में निकाय स्तर से दिव्यांगजनों को लाने व वापिस ले जाने की व्यवस्था कर अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को उपस्थित कराये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।