जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सांसद बंटी विवेक साहू की पहल और विशेष सहयोग तथा रोटरी क्लब छिंदवाड़ा की सहभागिता से आयोजित किए जा रहे “सौ दिन- सेवा, संकल्प और स्वास्थ्य के” अभियान के अंतर्गत आज छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय के पांचवें फ्लोर पर विशेष “बाल ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचकर सासंद ने शिविर में बच्चों और उनके परिजनों से चर्चा की,सांसद बंटी विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य एवं रोटरी गवर्नर अनीश मलिक (इन्दौर) के विशेष आतिथ्य में यह शिविर सम्पन्न हुआ।
इस शिविर में मुंबई की नारायण सेवा संस्थान की डॉ. प्रिया प्रधान,डॉ. डी. देशमुख और जबलपुर मेट्रो प्राईम हॉस्पिटल के डॉ. के. एल.उमा महेश्वर और उनके साथ आई टीमों ने ह्रदय से संबंधित गंभीर जन्मजात रोगों से पीड़ित 18 वर्ष की उम्र तक के बच्चों की जांच की।
इस शिविर में चयनित बच्चों के दिल में छेद बंद करने सहित ह्रदय से संबंधित अन्य गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन मुंबई और जबलपुर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा किए जाएंगे।
इस शिविर में 2 डी ईको आदि सुविधाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई थीं। इस शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए बच्चों को मुंबई और जबलपुर ले जाकर उनके ऑपरेशन भी सुप्रसिद्ध डॉक्टर्स द्वारा किए जाएंगे।
रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष दीपक खण्डेलवाल ने कहा कि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. के. शास्त्री, सिविल सर्जन डॉ. सी.एल. गुन्नाड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन की ओर से सुपरिटेंडेंट डॉ. विपिन जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। नोडल अधिकारी एल. एन. साहू और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की पूरी टीम ने इस विशिष्ट शिविर की सफलता में अपना योगदान दिया।
शिविर में कुल 130 बच्चों की जांच की गई जिनमें से 48 बच्चों को मुंबई और जबलपुर ले जाया जाएगा जहां क्रमश: नारायण सेवा संस्थान और जबलपुर मेट्रो प्राईम हॉस्पिटल में इन बच्चों के ह्रदय के ऑपरेशन किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू,इंदौर से विशेष रूप से पधारे रोटरी क्लब के मण्डलाध्यक्ष रोटे.अनीश मलिक,फर्स्ट लेडी श्रीमती सीमा मलिक,महापौर विक्रम अहाके,चंदू जैन,राजू नरोटे, जगेन्द्र अलडक सहित रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के सचिव आशीष जैन सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन कोषाध्यक्ष संजय जैन ने किया।