जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार बेटी बचाओ अभियान के तहत छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिला मुख्यालय सहित समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर कार्यक्रम का आयोजन किये जा रहे हैं।इसी कड़ी में“बेटी बचाओ”अभियान के तहत आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को छिन्दवाड़ा विधानसभा युवक कांग्रेस के द्वारा एक विशाल मशाल रैली का आयोजन छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर किया जावेगा। आयोजित मशाल रैली स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से प्रारंभ होकर महात्मा गांधी चौक (फव्वारा चौक) पहुंचेगी,यहां सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू के समक्ष महिला उत्पीड़न को रोकने मशाल की होली जलाई जावेगी।

मशाल रैली का मार्ग

छिन्दवाड़ा विधानसभा युवक कांग्रेस आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को मशाल रैली निकालेगी जो सांय 6.30 बजे स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से प्रारंभ होकर,जिला अस्पताल,सिटी कोतवाली, अनगढ़ हनुमान मंदिर से होते हुये महात्मा गांधी चौक पहुंचेगी।जहां मशाल जुलूस के माध्यम से आम जनता को साथ लेकर सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर शांतिपूर्वक तरीके से चेताया जायेगा।