जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-श्री बादलभोई राज्य आदिवासी संग्रहालय छिन्दवाड़ा के प्रबंधक ने बताया कि श्री बादलभोई राज्य आदिवासी संग्रहालय छिन्दवाड़ा का पुराना प्रवेश शुल्क 5 रूपये प्रति व्यक्ति था, परन्तु नवीन श्री बादलभोई राज्य आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय के बन जाने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।इसके देख-रेख एवं अन्य सुविधाओं के लिए प्रवेश शुल्क 5 से बढ़ाकर अब 20 रूपये प्रति व्यक्ति कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की समय-सीमा की बैठक 11 अगस्त एवं वन्या प्रकाशन के प्रबंधक से चर्चा के अनुसार प्रवेश शुल्क में वृध्दि की गई है।जिसके अनुसार 12 अगस्त से दर्शकों से संग्रहालय देखने के लिये शुल्क रूपये 20 रूपये प्रति व्यक्ति लिया जायेगा।





