जनमत भास्कर,छिन्दवाड़ा:-मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ की कर्मभूमि से इंदिरा ज्योति यात्रा का शुभारंभ हुआ।अंग्रेजों की गुलामी से देश को आजाद कराने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा चलाया गया असहयोग आंदोलन छिन्दवाड़ा की पावन धरा गांधी गंज से प्रारंभ हुआ था।उसी स्थल से देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व,उनके जीवन व देशहित में योगदान को जन-जन तक पहुंचाने इंदिरा ज्योति यात्रा मप्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान तक पहुंचेगी।
शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में इंदिरा ज्योति यात्रा के प्रमुख भास्कर राव रोकड़े, यात्रा प्रभारी पी.सी. शर्मा व गांधीवादी विचारधारा के प्रखर वक्ता संतोष द्विवेदी,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे,पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव सहित कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने सर्वप्रथम इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क स्थित इंदिरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया।तदोपरांत इंदिरा पथ होते हुए गांधी गंज सभास्थल पहुंचे।आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भास्कर राव रोकड़े ने कहा कि छिन्दवाड़ा की पवित्र भूमि पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने विकासपुरूष कमलनाथ को सौंपा,उन्होंने जिले का सर्वांगीण विकास किए। परिणामस्वरूप छिन्दवाड़ा विकास मॉडल की चर्चा केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी हो रही।यह विकास का मॉडल कमलनाथ एवं नकुलनाथ की देन है।
यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री रोकड़े ने कहा कि इंदिरा ज्योति यात्रा का उद्देश्य जनता तक उनके कार्यों व देशहित में योगदान को पहुंचाना है,उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की चलती हुई सरकार को गिराकर अपनी पारिवारिक परम्परा को आगे बढ़ाया है।
आयोजित सभा को गांधीवादी विचारधारा के प्रखर वक्ता संतोष द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए गांधी जी के विचारों से अवगत कराया,उन्होंने कहा कि गांधी एक नाम नहीं अमिट छाप है जिसे तमाम प्रयासों के बाद भी मिटाया नहीं जा सकता।आज देश को सोशल मीडिया के ज्ञान से सावधान रहने की आवश्यकता है।यात्रा के प्रभारी पीसी शर्मा ने उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए छिन्दवाड़ा विकास मॉडल पर प्रकाश डाला,उन्होंने कहा कि विकास की यह सौगात कमलनाथ एवं नकुलनाथ की देन है।
आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि सरजूदास वैष्णव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सम्बोधन के पश्चात इंदिरा ज्योति यात्रा एवं चलें रामराज्य की ओर अभियान का शुभारंभ किया। यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के निर्धारित मार्गों से होते हुए नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान की।विदित हो कि यात्रा सम्पूर्ण मप्र के जिलों तक पहुंचेगी। मप्र के पश्चात छत्तीसगढ़ और फिर राजस्थान के प्रत्येक जिलों में पहुंचेगी।19 नवम्बर 2027 को राजस्थान के जयपुर में रहेगी और यहां राष्ट्रीय स्तर का आयोजन श्रीमती इंदिरा गांधी के 110 वें जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे,अशोक तिवारी,किरण चौधरी ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में गंगाप्रसाद तिवारी,कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गुंजन शुक्ला, शैलेन्द्र उर्फ शैलू सेंगर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन राजेश चौधरी के द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस,शहर कांग्रेस,जिला महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस, एनएसयूआई,शहर महिला कांग्रेस,कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ,कांग्रेस सेवादल, किसान कांग्रेस,कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




