ग्राम भुतेरा का औचक निरीक्षण,ग्रामवासियों की सुनीं समस्याएं
जनमत भास्कर,छिंदवाड़ा:-कलेक्टर हरेंद्र नारायन द्वारा सोमवार को छिंदवाड़ा विकासखंड के ग्राम भुतेरा का औचक निरीक्षण किया गया एवं ग्रामवासियों की समस्या सुनी गईं।जिसमें ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है, जिसके सुधार के लिए ग्राम सचिव को आदेशित किया गया।

कुछ ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के संबंध कलेक्टर को अवगत कराया,जिसके लिए मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल्दी से जल्दी पेयजल की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए ।
ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए पानी की मांग भी कलेक्टर के समक्ष रखी,जिसके लिए उपस्थित जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्या के निराकरण के लिए आदेशित किया।
ग्राम तुमडा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं
कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने सोमवार को ही चौरई विकासखंड के ग्राम तुमडा पहुंचे और चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी।ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में कभी – कभी स्पार्किंग होती है,जिससे बिजली की समस्या उत्पन्न होती है।जिसके लिए कलेक्टर ने जनपद सीईओ को बिजली विभाग से बात कर समस्या का जल्दी से जल्दी निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।

कुछ ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया,कलेक्टर ने मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समस्या का तत्काल निराकारण कराएं और 15 दिन के अंदर एक अलग डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन द्वारा पेयजल की समस्या का स्थाई निराकरण करें।ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर खेल मैदान को समतल करने की मांग भी रखी,जिसके लिए कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत चौरई को मैदान की जगह देख कर उसका समतलीकरण करने के निर्देश दिए।




