जनमत भास्कर,छिंदवाड़ा:-मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड,जिला प्रशासन और इंडिया हाईक्स मिलकर छिंदवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर का ट्रेकिंग प्रोग्राम आयोजित करने जा रहें हैं।प्रदेश में ट्रेकिंग के लिए सबसे बेहतर स्थान माने जाने वाले पातालकोट में 24 से 27 जनवरी तक देश के नामी ट्रेकर आ रहे हैं,जो दूधी नदी के उद्गम स्थल से लेकर यहां छुपी गुफाओं से लेकर पातालकोट की खूबसूरती को एक्सफ्लोर करेंगे।खास बात यह है कि इस ट्रेकिंग प्रोग्राम के जरिए पातालकोट के युवाओं व जनजाति को रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है।

पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार के नए विकल्प खोजने के लिए जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में लगातार पर्यटन की टीम कार्य कर रही है।इसी कड़ी में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड,जिला प्रशासन और इंडिया हाईक्स ने राष्ट्रीय स्तर की ट्रेकिंग को पातालकोट में आयोजित किया गया है।चार दिवसीय ट्रेकिंग में नागपुर,बैंगलूरू, हैदराबाद,जयपुर,पांडिचेरी, गोवा,मुंबई,अहमदाबाद व अन्य स्थानों के 15 ट्रेकर्स शामिल होंगे।इस ट्रेकिंग प्रोग्राम में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलें, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।ट्रेकिंग ग्रुप के साथ स्थानीय गाइड रहें और अन्य संसाधन भी स्थानीय स्तर पर जुटाने का प्रयास किए गए हैं। पातालकोट व तामिया के अन्य स्थानों पर बने होम स्टे को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा गया है।घाटियों व खाइयों से घिरे पातालाकोट के चिमटीपुर,राजाखोह,दूधी नदी व अन्य स्थानों पर ट्रेकिंग के लिए सभी ट्रेकर्स में खासा उत्साह दिख रहा है।