जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल के राजपत्र दिनांक 14 जून 2024 के माध्यम से निर्माण श्रमिको हेतु ई-स्कूटर में अनुदान सहायता योजना प्रदेश में दिनांक 19/06/2024 से चलाई जा रही है।जिसके अंतर्गत छिंदवाडा जिले में निर्माण श्रमिक उमेश चंद्रवंशी पंजीयन कमांक UC921644 निवासी सत्यम् शिवम् कालोनी कुकडा जगत छिंदवाडा है।उक्त हितग्राही के द्वारा ई-स्कूटर बजाज चेतक स्वयं के व्यय से खरीदी गई थी,एवम् उमेश चंद्रवंशी निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत होने के कारण उन्हे मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की ई-स्कूटर योजना में पात्र पाये जाने पर 40.000 रूपये की अनुदान सहायता योजना श्रम पदाधिकारी छिंदवाडा के द्वारा स्वीकृत की गई,जिसका वितरण आज सांसद छिंदवाडा पांढुर्णा क्षेत्र के विवेक बंटी साहू एवं कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के हस्ते चाबी प्रदाय की गई,जिले के सभी निर्माण श्रमिको हेतु उक्त योजना प्रभावशील है।जो भी निर्माण श्रमिक 5 वर्ष से मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण का हितग्राही है एवं निर्माण श्रमिक का कार्य कर रहा है। यदि उसके द्वारा योजना के अंतर्गत विधिवत् ई-स्कूटर कय किया जाता है तो उसे 40,000/- रू0 का अनुदान मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल से पात्रतानुसार भुगतान किया जावेगा।