जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-शासन के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय छिंदवाडा में सुरक्षा के उपाय एवं चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की दृष्टि से रात्रि में औचक निरीक्षण व चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्था की मॉनिटरिंग किये जाने के लिए विभिन्न राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसी क्रम में गुरूवार की रात्रि डिप्टी कलेक्टर आर.के.मेहरा द्वारा जिला चिकित्सालय छिंदवाडा का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला चिकित्सालय छिंदवाडा की विशेष सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण एवं विशेषकर रात्रि ड्यूटी करने वाली महिला चिकित्सकों आदि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ड्यूटी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ से चर्चा की गई एवं विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए ।जिला चिकित्सालय में लगी 5 लिफ्टों में से 01 चालू और शेष बंद पाई गई।पूर्व निरीक्षण में कई सीसीटीवी कैमरा बंद की शिकायत थी,जो कि अभी भी कोई सुधार नहीं होना पाया गया।