कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक : डिलीवरी प्वाइंट्स और एम्बुलेंस सेवाओं पर दिए कड़े निर्देश

चौरई में गर्भवती महिला की मृत्यु पर कार्रवाई : बीएमओ और स्टाफ को नोटिस जारी करने के निर्देश

जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ.मोनिका बिसेन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ.नरेश गोन्नाडे,जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ.धीरज दवंडे, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ.जी.एस.बघेल, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.स्वेता पाठक,डॉ.अंशुल लांबा,जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक,डीपीएम शैलेंद्र सोमकुवर,सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम,बीसीएम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर समीक्षा

जिला कलेक्टर द्वारा सभी तहसीलों में डिलीवरी प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश का सही ढंग से पालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इस संबंध में सभी बीएमओ के वेतन रोकने के निर्देश दिए जब तक कि डिलीवरी प्वाइंट्स की संख्या नहीं बढ़ जाए।

डिलीवरी प्वाइंट्स और एम्बुलेंस सेवाओं पर कड़ी कार्रवाई

बैठक में डिलीवरी प्वाइंट वाइस रिपोर्ट की समीक्षा की गई जिसमें जिन विकास खंडों के डिलेवरी प्वाइंट में 10 से कम प्रसव हुए हैं वहां के बीएमओ एवम् डिलेवरी प्वाइंट के चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित स्टॉफ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त विकासखण्डो के बीएमओ द्वारा एम्बुलेंस 108 वाहन की उपलब्धता में कमी की शिकायत पर समन्वयक के कार्यो पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए और व्यवस्था में सुधार करने पर जोर दिया गया।

एएनसी रजिस्ट्रेशन और एनीमिया पहचान पर विशेष ध्यान

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एएनसी रजिस्ट्रेशन की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए इसे और बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने परासिया सेक्टर सुपरवाइजर के खराब प्रदर्शन पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने का आदेश दिया। साथ ही उन सभी ब्लॉकों के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया जहां एएनसी रजिस्ट्रेशन में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एनीमिया के मामलों की पहचान को प्राथमिकता दी जाए और जिन महिलाओं में एनीमिया पाया गया है उनके इलाज और प्रबंधन में कोई ढिलाई न बरती जाए उन्होंने इस विषय में सटीक और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।

मातृ एवं नवजात शिशु मृत्यु दर पर समीक्षा

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखण्डवार मातृ मृत्यु दर की समीक्षा की।विकासखण्ड चौरई में सितंबर माह के दौरान गर्भवती महिला की मृत्यु के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएमओ सहित सभी संबंधित स्टाफ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही नवजात शिशु मृत्यु दर में पिछले वर्ष की तुलना में 5% की कमी दर्ज की गई जिसे एक सकारात्मक संकेत मानते हुए इसे और सुधारने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम,आरबीएसके कार्यक्रम,परिवार कल्याण कार्यक्रम,क्षय उन्मूलन कार्यक्रम,अंधत्व निवारण कार्यक्रम,मलेरिया एवं डेंगू कार्यक्रम,एमसीडी कार्यक्रम एवं अन्य समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा जिन ब्लॉक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कम उपलब्धि पाई गई उन्हें कार्य सुधार करने हेतु निर्देशित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा होम विजिट को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों की देखभाल और उनकी पोषण स्थिति की निगरानी प्रभावी ढंग से हो सके।इसके अलावा बैठक में पोषण ट्रैकर के डेटा की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पोषण संबंधी जानकारी को समय-समय पर अपडेट किया जाए ताकि बच्चों और महिलाओं की पोषण स्थिति का सटीक आंकलन हो सके और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना एवं समेकित बाल संरक्षण योजना आदि की भी समीक्षा की गई।