कांग्रेस सेवादल ने किया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव
जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-शहर के मध्य में स्थित जर्जर हो चुके शिक्षक सदन भवन की भूमि पर शहीद स्मारक के निर्माण की मांग को लेकर आज कांग्रेस सेवादल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस सेवादल के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया कि ऑलम्पिक ग्राउंड के सामने स्थित शिक्षक सदन का भवन अत्यंत पुराना एवं जर्जर स्थिति में है। क्षतिग्रस्त हो चुके इस भवन से किसी भी वक्त बड़ी जन धन की हानि हो सकती है साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले,राकेश मरकाम,रमेश बेले,हेमन्त राजपूत,हेमबाबू, बलराम चौहान,डॉ. शबाना यास्मीन खान,सीमा शुक्ला, रेणु तिवारी,मुन्ना धुर्वे सहित कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।