हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की पदयात्रा… हुआ जगह-जगह स्वागत
जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सांसद बंटी विवेक साहू जनता की खुशहाली के लिए छिंदवाड़ा से जामसांवली तक पदयात्रा में निकले इसके पहले सांसद ने पूजा श्री ज्वेलर्स के सामने स्थित हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान जी से जनता की सुख समृद्धि की कामना की और पदयात्रा प्रारंभ की,यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,यात्रा के शुभारंभ पर जिला भाजपा के अध्यक्ष शेषराव यादव,पूर्व विधायक रमेश दुबे,गंभीर सिंह चौधरी,उपाध्यक्ष दारा जुनेजा, महामंत्री परमजीत बिज, सौरभ ठाकुर,विजय झाझरी, विजय पांडे,अरविंद राजपूत,अमित सक्सेना, रोहित पोफली,अंकुर शुक्ला, चंद्रकुमार जैन (चंदू )एवं अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल हुए और इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
जनता की खुशहाली के लिए निकली सांसद की इस पदयात्रा का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता एवं आम लोगों ने स्वागत किया और आतिशबाजी की।सांसद के इस कदम की लोगों ने सराहना की।
यात्रा के दौरान रास्ते में जगह जगह नागरिकों ने स्वागत किया और सांसद के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्ना के नागरिकों की सुख शांति और समृद्धि के लिए यह पदयात्रा प्रारंभ की गई है। हनुमान जी कृपा लोगों पर बनी रहे।सांसद 61 किलो मीटर पैदल चलकर जामसांवली पहुचेंगे।