जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-जिले की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी,भाजपा सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश में लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे है।छिन्दवाड़ा में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। पिछले कुछ महिनों में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है।यह बात शुक्ला ग्राउंड में आयोजित सांसद कप 2025 डे-नाइट लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बाद पुरूस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहीं।इस दौरान उन्होंने विजेता टीम सर्कुलर बॉयज को 1 लाख 25 हजार रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता टीम यूनिक परासिया को 75 हजार रूपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।
सांसद श्री साहू ने कहा कि पिछले दिनों छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था,जिसमें दोनों जिलों के 4 लाख 50 हजार खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।इस दौरान छोटे गांवों और विकासखण्डों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।जिससे उनके बीच बड़े खेलों में खेलने के प्रति डर समाप्त हुआ।सांसद श्री साहू ने सांसद कप क्रिकेट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरी टीम द्वारा इस आयोजन में काफी मेहनत की गई,जिसका परिणाम है कि पूरे आयोजन में जिले भर से 42 टीमों ने भाग लेते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
एकतरफा मुकाबले में फाइनल मैच जीता सर्कुलर बॉयज
सांसद बंटी विवेक साहू की प्रेरणा से शुक्ला ग्राउंड में आयोजित सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। सर्कुलर बॉयज क्लब छिंदवाड़ा ने यूनिक क्लब परासिया को 113 रनों से हराकर सांसद कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के सचिव संदीप मालवीय ने बताया कि शुक्रवार 18 अप्रैल की शाम को फाइनल मैच सर्कुलर बॉयज क्लब छिंदवाड़ा व यूनिक क्लब परासिया के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्कुलर बॉयज क्लब छिंदवाड़ा के 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। मैंच में सर्वाधिक 61 रन नाबाद अंचित ठाकुर व 38 रन शांतनु राजपूत ने बनाये।
यूनिक परासिया क्लब के गेंदबाज कप्तान दीपेश अग्रवाल ने 3 विकेट लिए। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिक क्लब परासिया 16.1 ओवर में 65 रनों पर आल आउट हो गयी। यूनिक परासिया क्लब के बल्लेबाज गुफरान खान ने 14 व दीपेश अग्रवाल ने 13 रन नाबाद बनाए।सर्कुलर बॉयज क्लब के गेंदबाज अंचित ठाकुर ने 3 व श्रीमंत व शोएब ने 2-2 विकेट लिए। मैच 113 रनों से सर्कुलर बॉयज क्लब ने जीतकर सांसद कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। मैच में अंपायर मनीष बंदेवार व रवि दीक्षित और स्कोरर संतोष कहार व कमेंटेटर श्रांत चंदेल व ऋषभ मलिक रहे। मैच समाप्ति के बाद भव्य पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिये गये
शुक्ला ग्राउंड में सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरूस्कार भी प्रदान किये गये। जिसमें बेस्ट बेटर शांतनु राजपूत को 11000 रुपये, बेस्ट बॉलर दीपेश अग्रवाल को 11000 रुपये,बेस्ट विकेटकीपर आशीष यादव को 5100 रुपये एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट श्रीमन्त पाटणकर को 51000 रुपये की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन श्रांत चंदेल और आभार व्यक्त बबलू विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरूस्कार वितरण समारोह के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता जगेंद्र अल्डक,अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर,रिज़वान कुरैशी,मनोज सक्सेना,भरत घई,शैलेश सिन्हा,नेमीचंद वर्मा, लक्खू मालवी,पंकज पाटनी, अलकेश लाम्बा,सदन साहू , जसपाल सिंग भमरा,श्रीमती शिवानी बंटी सक्सेना,पप्पू ठाकुर,विशवेन्द्र बैस,महिला नेत्री वंदना विश्वकर्मा,टूर्नामेंट में आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, उपाध्यक्ष बबलू विश्वकर्मा, सचिव संदीप मालवीय,भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकित सोलंकी,अंकित राजपूत, भीष्म चौहान,अम्बर सूर्यवंशी,शैलेश करमरकर, राजा खान,हिमांशु जायसवाल, ऐश्वर्य चौरसिया,शुभम खेलवाड़ी और सभापतिगण एवं पार्षदगण और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमजन उपस्थित थे।