जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा,सौंसर :- पांढुर्णा जिले की सौसर तहसील के बोरगांव निवासी मोहम्मद सत्तार अपने परिवार के साथ शनिवार को सांसद बंटी विवेक साहू से मिले,इस दौरान उन्होंने सांसद से ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान उनके पुत्र शोएब अख्तर की हुई मौत की जांच कराने और डेड बॉडी को भारत लाने में सहयोग करने का अनुरोध किया।

मोहम्मद सत्तार मोहोब्बे के परिवार ने सांसद को अवगत कराया कि उनका पुत्र दो माह पूर्व ऑस्ट्रेलिया की डाईकेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गया था, वहा से फोन आया कि शोएब की मौत हो गई।

परिवार जनों के आग्रह पर सांसद ने विदेश मंत्रालय से चर्चा कर शोएब की डेड बाडी दिलवाने का भरोसा जताया है।