जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा :- छिंदवाड़ा जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ् पीने से 24 मासूमो की मौत के बाद छिन्दवाड़ा पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए कोल्ड्रिफ् निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन की बुधवार देर रात्रि एसआईटी द्वारा चेन्नई में की गई गिरफ्तारी को लेकर छिन्दवाड़ा एसपी अजय पांडे ने गुरुवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी प्रेस से साझा की….इस दौरान एसपी अजय पांडे ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को एसआईटी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है,ट्रांजिट रिमांड लेकर जल्द ही एसआईटी उसे छिंदवाड़ा लेकर पहुंचेगी… छिंदवाड़ा पहुंचने पर आरोपी से विस्तृत पूछताछ में ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस प्रकरण में और कितने आरोपी बनेंगे… इसके साथ ही एसपी ने बताया कि जिस दिन से एफआईआर हुई थी,उस दिन से ही रंगनाथन का मोबाइल बंद आ रहा था और वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और पुलिस को ये भी अंदेशा था कि कहीं वह देश छोड़कर न भाग जाए इसलिए एसआईटी के सदस्यों के सामने चुनौती तो थी लेकिन 6 सदस्यीय एसआईटी ने सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार किया है… इसके साथ ही एसपी ने बताया कि 75 वर्षीय आरोपी रंगनाथन बीपी व शुगर का पेशेंट है,इसलिए उसकी मेडिकल जांच वगैरह भी करवाकर एसआईटी उसे छिंदवाड़ा लेकर आएगी….इसके अलावा एसपी ने यह भी जानकारी दी कि जिन मृत मासूमों का पोस्टमार्टम करवाया गया था उनमें से 3 की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है लेकिन फिलहाल उन्हें अभी सार्वजनिक किया जाना संभव नहीं है।




