जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा :- छिन्दवाड़ा जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में लगभग 24 मासूमो की मौत का जिम्मेदार कोल्ड्रिफ् सिरप निर्माता कंपनी का मालिक 75 वर्षीय एस रंगनाथन को छिन्दवाड़ा एसआईटी आज सुबह लगभग 11 बजे भारी सुरक्षा के बीच चेन्नई से छिन्दवाड़ा के परासिया थाने लेकर पहुंची…इस दौरान परासिया थाने में लगभग 6 घण्टे जहरीली कफ सिरप बनाने वाले आरोपी से पुलिस जहां ने विस्तृत पूछताछ की वहीं साथ ही उसका मेडिकल चेकअप करवाते हुए परासिया पुलिस द्वारा पीड़ित परिवारों के बयान भी दर्ज किए गए…इसके बाद शाम लगभग 5:30 बजे एसआईटी और छिन्दवाड़ा पुलिस आरोपी रंगनाथन को परासिया कोर्ट लेकर पहुंची जहां न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शैलेन्द्र उइके की कोर्ट में उसे पेश किया गया जहां से आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया…कोर्ट द्वारा मिली 10 दिनों की रिमांड में एसआईटी और छिन्दवाड़ा पुलिस तमिलनाडु में आरोपी के घर व फैक्ट्री में जहां जहरीली कफ सिरप निर्माण व दस्तावेजों सहित अन्य एंगलों की विस्तृत जांच करेगी साथ ही छिन्दवाड़ा जिले में भी मृत मासूमो की मौत से सम्बंधित सभी आवश्यक तथ्यों को एकत्रित करने का भरसक प्रयास करेगी जिससे इस प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित अन्य जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके…परासिया कोर्ट में आरोपी की पेशी को देखते हुए सुबह से ही मीडिया व आम लोगों की आवाजाही भी बनी रही…कोर्ट में जहां पुलिस ने आरोपी की रिमांड मांगी वहीं आरोपी ने जज के सामने खुद को निर्दोष बताया।आरोपी की पेशी के दौरान वकीलों व पीड़ित परिवारजनों ने विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।