जनमत भास्कर स्पोर्ट्स डेस्क:– फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब वो कर दिखाया है जो आज तक इस पूरे संसार मे कोई नही कर पाया और ऐसा करके फुटबॉल के मैदान में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाले रोनाल्डो ने अब रिकॉर्ड से आगे बढ़ते हुए ऐसा महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे शायद ही आगे कोई तोड़ पाए या छू भी पाए।
दरअसल फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रचते हुए सोशल मीडिया में कुल 1 बिलियन यानि 100 करोड़ फॉलोवर्स पाकर दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिसके सोशल मीडिया में 1 बिलियन फॉलोवर्स हो।इस उपलब्धि की जानकारी फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खुद अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देते हुए अपने सभी फैन्स का आभार जताया है।
किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने फॉलोवर्स
फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 64 करोड़,फेसबुक पर 17 करोड़,एक्स पर 13 करोड़,यूट्यूब पर 6 करोड़ सहित चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लगभग 16 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स उन्हें फॉलो करते हैं।