जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- हर्रई जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को योजनाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पीएम जनमन योजनाओं के संचालन और प्रगति की समीक्षा की।
पीएम जनमन योजनाओं का निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली साथ ही निर्माण कार्य में किसी प्रकार की रुकावट न हो इस पर भी ध्यान दिया।
ग्रामीणों को सस्ते दामों में सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट,लोहा और अन्य सामग्री बल्क में दिलाने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य यह था कि ग्रामीणों को ये सामग्रियां कम दामों में प्राप्त हो सकें और निर्माण लागत को नियंत्रित किया जा सके।
चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद
कलेक्टर श्री सिंह ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से सीधे संवाद किया।उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याओं व सुझावों पर ध्यान दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए प्रॉपर टीम गठित की जाए और गांव में कैंप लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
शिक्षा व्यवस्था का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने गांव की शिक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की।उन्होंने स्कूलों का दौरा किया और शिक्षकों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया।
सभी विभागों को दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए ताकि ग्रामीणों को अधिकतम लाभ मिल सके।
आयुष्मान कार्ड कैंप का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री सिंह ने जनजातीय समुदाय के लिए लगाए गए आयुष्मान कार्ड बनवाने के कैंप का भी निरीक्षण किया। यह कैंप स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कैंप की व्यवस्थाओं और कार्ड बनवाने की प्रक्रिया का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी पात्र ग्रामीणों को इस योजना का लाभ समय पर मिले।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार,एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत हर्रई, तहसीलदार,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।