जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- मंत्री लोक निर्माण विभाग म.प्र.शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला छिंदवाड़ा एवं नर्मदापुरम राकेश सिंह कल 20 नवंबर को जिला नर्मदापुरम से प्रस्थान कर शाम 6 बजे जिला छिंदवाड़ा आयेंगे और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह कल शाम 7 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह 21 नवंबर गुरूवार को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे।इसके बाद आप दोपहर 01 बजे लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भैंसा से महनीघाट मार्ग,लंबाई 6.40 कि.मी.एवं प्री-मेट्रिक कन्या शिक्षा परिसर का लोकार्पण तथा प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन ग्राउंड में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सी.सी. एवं बी.टी. रोड सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात आप दोपहर 2:30 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।