जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में राजस्व विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं,कार्यों और अभियानों की प्रगति की अनुविभागवार और तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की गई और बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने वास्तविक जमीन से ज्यादा जमीन बेचने और उसकी रजिस्ट्री कराने का प्रकरण संज्ञान में आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति जितनी जमीन बेच रहे हैं,यदि उतना रकबा नहीं निकलता है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध एफ.आई.आर कराएं। यह सीधा-सीधा आपराधिक कृत्य है।सरकारी जमीन की सुरक्षा करना राजस्व अधिकारियों की जिम्मेदारी है।इसी तरह किसी भी कॉलोनाइजर ने नक्शे में यदि पार्क या रोड बताई है और मौके पर नहीं पाई जाती है,तो उस पर एफ.आई.आर कराएं।