जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।उन्होंने विभागवार विस्तृत चर्चा करते हुए समय सीमा में लंबित मामलों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई,सीएम कार्यालय, सीएम हाउस,विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों का विश्लेषण किया गया।कलेक्टर श्री सिंह ने इन सभी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि समय सीमा के भीतर सभी शिकायतों और मामलों का निपटारा हो सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी संबंधित विभाग समय-सीमा में अपेक्षित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट
प्रस्तुत करें।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष रूप से सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की और 500 या उससे अधिक दिन से लंबित शिकायतों को लेकर चिंता जताई।पिछली बैठकों के निर्देशों के बावजूद शिकायतों का समाधान न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और एसडीएम छिंदवाड़ा एवं तहसीलदार छिंदवाड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शिकायतकर्ताओं से स्वयं संपर्क करें और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।

दीवाली के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे पटाखों के गोदामों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि लाइसेंसधारक केवल उन उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं जिनके लिए उन्हें अनुमति दी गई है। इसके अलावा कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने सभी एसडीएम को अगले दो दिनों के भीतर आदेश जारी करने को कहा,जिसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि हल्का पटवारी सप्ताह में एक दिन अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार,अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर,अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत पी.राजोदिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार,नायब तहसीलदार,सीईओ जनपद पंचायत,सीएमओ सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।