जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ का सोमवार को विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। यहां पूर्व से उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने नकुलनाथ की अगवानी की।पुष्पहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर कांग्रेस परिवार के सदस्यों व आमजन ने हवाई पट्टी,ईमलीखेड़ा चौक सहित मार्ग में अन्य स्थानों पर नकुलनाथ का भव्य स्वागत किया।
आगमन उपरांत ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया के प्रश्नों के प्रत्युत्तर में नकुलनाथ ने कहा कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के पक्ष में रूझान शुरुआत से ही आते रहे। मीडिया रिपोर्ट में भी इंडिया गठबंधन की बढ़त दिखाई गई,किन्तु परिणाम विपरित आये जिस पर पार्टी मंथन कर रही।हार के कारणों को तलाशा जा रहा है। श्री नाथ ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र की जनता सच का साथ देगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनायेगी।
ईमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित कांग्रेस के समस्त मोर्चा,संगठन,विभाग व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
मंगलवार का दौरा कार्यक्रम
दिनांक 15 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार नकुलनाथ परासिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तीन क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। प्रात:11 बजे नकुलनाथ का ग्राम बीजागोरा (उमरेठ) में आगमन होगा,यहां वे मोठार क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में सम्मिलित होंगे,तत्पश्चात दोपहर 12.20 बजे खंसवाड़ा पहुंचकर,कुंडालीकला क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 1.35 बजे नकुलनाथ का ग्राम पटपड़ा में आगमन होगा जहां वे कन्हरगांव क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में शामिल होकर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कन्हरगांव क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन पश्चात नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा।
भाजपा सरकार की पहचान तड़पता किसान,भटकता नौजवान – नकुलनाथ
सौंसर विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुये तीन सम्मेलन
छिन्दवाड़ा:-सौंसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहखेड़ ब्लॉक की तीन क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के सम्मेलन में शामिल हुये जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जनहित से जुड़े विषयों पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा। चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं के द्वारा की गई घोषणाओं की पोल खोलते हुये कहा कि जिले में भाजपा का सांसद,राज्य व केन्द्र में भाजपा की सरकार फिर भी विकास पर विराम क्यों लगा हुआ है। तड़पता किसान और भटकता नौजवान भाजपा सरकार की पहचान है।
बड़गोना क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में सम्मिलित हुये नकुलनाथ का स्थानीय कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आत्मिक स्वागत किया। आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये श्री नाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के प्रत्येक घर व परिवार से मेरे राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ते हैं जो आगे भी बनें रहेंगे। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक दिलाने के लिये कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली, सौंसर और पांढुर्ना विधायक के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया कि अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर अविलम्ब किसान को मुआवजा दिया जावे परन्तु प्रदेश की गूंगी बहरी भाजपा सरकार को तड़पता हुआ किसान और भटकता हुआ नौजवान दिखाई नहीं दे रहा है। आज तक किसानों के खेतों में सर्वे करने के लिये एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचा और ये अपने आपको को किसान हितैषी कहते हैं। किसान हितैषी श्री कमलनाथ जी की सरकार थी। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने पहला हस्ताक्षर किसान ऋण माफी योजना की फाइल पर की थी। कांग्रेस की सरकार में किसानों को 24 घण्टे बिजली मिलती थी आज तो किसान खेत से कुंआ व ट्यूबवेल के बीच ही चक्कर काटता है, क्योंकि वह बार-बार बिजली ट्रिपिंग की समस्या का सामना कर रहा है।
जाम में आयोजित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये नकुलनाथ ने कहा कि यह वही भाजपा की सरकार है जिसने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। आज भी शिक्षित युवा रोजगार के लिये भटक रहे हैं। जनता भ्रष्टाचार से परेशान है, भाजपा की सरकार में हर काम के दाम तय कर दिये गये हैं। मैं तो भाजपा के सांसद से पूछना चाहता हूं कि वह अपना पांच माह का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करें। मेरा व कमलनाथ का रिपोर्ट कार्ड तो जनता के सामने हैं। जाम के जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं वह भी कमलनाथ की देन है,यहां की सड़कें व रिंग रोड भी कमलनाथ की देन है।
नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले में नव नियुक्तियां हुई है और जल्द ही क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जायेगा।उन्होंने उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि क्षेत्रीय कमेटियों में जनता से जुड़े हुये और कार्य करने वालों को ही पद दिया जायेगा। मैं व मेरा की भावना से क्षेत्रीय कमेटी गठित नहीं की जावेगी, क्योंकि क्षेत्रीय कमेटियों में होने वाली प्रत्येक नियुक्तियां मेरे संज्ञान में रहेगी।
ग्राम बीसापुर में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये नकुलनाथ ने कहा कि कमलनाथ की पंद्रह माह की सरकार में छिन्दवाड़ा के लिये स्वीकृत विकास कार्यों को रोकने का पाप भाजपा सरकार ने किया है। कन्हान सिंचाई कॉम्प्लैक्स,मेडिकल का बजट आधा किया। भाजपा ने विकास के कार्यों को रोकने का काम किया,किन्तु आज केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है जिले में भाजपा के सांसद है इस हिसाब से सबसे अधिक विकास छिन्दवाड़ा में होना चाहिये। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजन से कहा कि जल्द ही क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के साथ ही कांग्रेस संगठन बदला हुआ और मजबूत नजर आयेगा।
आयोजित सम्मेलनों के उपरांत श्री नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत लोनिया (मोहखेड़) के पूर्व सरपंच भूवनलाल धुर्वे के निवास पर पहुंचे। भूवनलाल धुर्वे के भाई कन्हैया धुर्वे के निधन पर गहन शोक व्यक्त कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
आयोजित सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी,जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी गोविंद राय,सौंसर विधायक विजय चौरे,मोहखेड़ ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर मोहने, शैलू सेंगर सहित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण,कांग्रेस के विभाग, प्रकोष्ठ व मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।