जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- कांग्रेस की क्षेत्रीय कमेटियों को सक्रिय करने के साथ ही उनके पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में पूर्व सांसद नकुलनाथ जोश भरेंगे। सौंसर एवं परासिया विधानसभा की क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर संगठन को लेकर उनके सुझाव सुनेंगे साथ ही कांग्रेस की क्षेत्रीय कमेटियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।नकुलनाथ परासिया एवं सौंसर विधानसभा क्षेत्र की छह क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।

पूर्व सीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 14 अक्टूबर को कमलनाथ व नकुलनाथ का प्रात:9.30 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा। आगमन उपरांत नेताद्वय पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

दिनांक 14 अक्टूबर को नकुलनाथ का प्रात:11 बजे सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़गोना (मोहखेड़) में आगमन होगा। आगमन पश्चात वे बड़गोना क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में उपस्थित होंगे। दोपहर 12.10 बजे ग्राम जाम (मोहखेड़) पहुंचकर जाम क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 1.20 बजे नकुलनाथ का ग्राम बीसापुर (मोहखेड़) में आगमन होगा,जहां वे बीसापुर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे,तदोपरांत नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा। पूर्व सीएम कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

दिनांक 15 अक्टूबर को पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तय कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जबकि नकुलनाथ परासिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित तीन क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। प्रात: 11 बजे नकुलनाथ का ग्राम बीजागोरा (उमरेठ) में आगमन होगा,यहां वे मोठार क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में सम्मिलित होंगे,तत्पश्चात दोपहर 12.20 बजे खंसवाड़ा पहुंचकर,कुंडालीकला क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में शामिल होंगे। दोपहर 1.35 बजे नकुलनाथ का ग्राम पटपड़ा में आगमन होगा जहां वे कन्हरगांव क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के आयोजित सम्मेलन में शामिल होकर कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कन्हरगांव क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन पश्चात नकुलनाथ का शिकारपुर आगमन होगा।

दिनांक 16 अक्टूबर को कमलनाथ व नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेंगे।