छिंदवाड़ा:-छिन्दवाड़ा में शादी के 15 साल बाद पति और बेटे को छोड़कर एक पत्नि घर मे रखे जेवर,हज़ारो रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गई,जिसके बाद पति ने अपनी पत्नि को ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन जब सफलता हाथ नही लगी तो फिर वो पुलिस के पास पहुंचा और पूरा हाल बताया,घटना सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए खैर पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल देहात थाना क्षेत्र के कुकड़ा में रहने वाले युवक शेख शमीम ने देहात थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसका विवाह वर्ष 2009 में हुआ था,हमारा 13 साल का एक बेटा भी है।दो दिन पहले जब वह काम पर गया था तो उसकी पत्नि घर मे ताला लगाकर गायब हो गई और वह अपने साथ जेवर,घर मे रखे हज़ारो नगदी रुपये और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले गई है,शाम को जब वो काम से वापस आया तो घर मे ताला लगे रहने और पत्नि के न मिलने से काफी पतासाजी की जिसके बाद आसपास के पड़ोसियों से मालूम हुआ कि वो तो फायनेंस की किश्त जमा करने की बात कहकर घर से गई है लेकिन उसकी पत्नि जब रातभर घर नही आई तो मजबूर होकर परेशान पति ने अब पुलिस से गुहार लगाई है।इसके साथ ही शेख शमीम ने अपनी पत्नि पर किसी युवक के साथ भाग जाने के आरोप भी लगाए हैं,फिलहाल पुलिस की जांच जारी है लेकिन अपनी माँ के अचानक चले जाने से 13 साल का बेटा भी काफी निराश, हताश और व्याकुल है।