जनमत भास्कर/छिंदवाड़ा:-जिला पुलिस छिन्‍दवाडा में पदस्‍थ सहायक उप निरीक्षक केशव राव इंगले को पुलिस विभाग में 37 साल के उत्‍कृष्‍ठ सेवाकाल हेतु सर्वोच्‍च सम्‍मान सराहनीय सेवाओं के लिए ‘‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’’ स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिए ‘‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’’ प्रदाय करने की घोषणा की गई थी।

78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउन्‍ड भोपाल के कार्यक्रम समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सहायक उप निरीक्षक केशव राव इंगले को ‘‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’’ का मेडल लगाकर सम्‍मानित किया गया। 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल परेड ग्राउन्‍ड भोपाल के कार्यक्रम समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा ‘‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’’ से सम्‍मानित होने पर सचिन अतुलकर उप पुलिस महानिरीक्षक छिन्‍दवाडा रेंज,पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह,रामेश्‍वर प्रसाद चौबे डीएसपी यातायात, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी एवं साथी अधिकारियों/कर्मचारियों, मित्रगण एवं परिवार जनों द्वारा बधाई दी गई है।