जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-छिंदवाड़ा जिले की तहसील बिछुआ अंतर्गत ग्राम थुयेपानी में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार भी साथ थे।निरीक्षण के दौरान कक्षा चौथी और 5वीं के बच्चों से जब हिन्दी पढ़ने के लिए कहा गया तो कई बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पाए।इस स्थिति पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई और शिक्षकों की जवाबदेही तय करते हुए सख्त निर्देश जारी किए।
उन्होंने प्राथमिक शाला के शिक्षकों की दो वेतनवृध्दि तथा मिडिल स्कूल के शिक्षकों की एक वेतनवृध्दि रोकने के निर्देश दिए।इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि एक माह में शैक्षणिक स्थिति में सुधार नहीं आता है,तो संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने ग्रामवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में यूरिया की कमी की शिकायत की,जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शाम तक यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट,नालियों की सफाई, संबल कार्ड एवं राशन कार्ड जैसे विषयों पर भी समस्याएं बताईं।
इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े।इस मौके पर एसडीएम चौरई प्रभात मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।