जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाने वाले सजग नागरिकों को अब सरकारी स्तर पर सम्मान और प्रोत्साहन मिलेगा।भारत सरकार की ‘राह-वीर योजना’ के क्रियान्वयन के लिए जिले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार,इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ‘गोल्डन ऑवर’ के अंदर अस्पताल पहुंचाने वाले सजग नागरिकों को सम्मानित करना है। ऐसे राह-वीरों को प्रमाण पत्र के साथ 25,000 रुपये की नगद राशि भी प्रदान की जाएगी।
जिला स्तर पर योजना की निगरानी एवं क्रियान्वयन हेतु गठित समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे,जबकि पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सदस्य तथा जिला परिवहन अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
यह समिति प्रत्येक माह पुलिस थानों एवं अस्पतालों से प्राप्त राह-वीर प्रस्तावों की समीक्षा करेगी और पात्र पाए गये व्यक्तियों के नाम अनुमोदित कर परिवहन आयुक्त को भुगतान के लिए भेजेगी।