जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-मंगलवार को यातायात पुलिस छिंदवाड़ा एवं एआरटीओ छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में बस ऑपरेटरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी बस संचालकों को परमिट के अनुसार निर्धारित स्थलों पर ही बस खड़ी करने एवं निर्धारित स्टॉपेज के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर बस खड़ी न करने के सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि किसी बस को निर्धारित स्टॉपेज के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर खड़ा किया जाता है या अनधिकृत रूप से बस स्टॉप का उपयोग किया जाता है,तो उसके विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई एवं विधिसम्मत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान सभी बस ऑपरेटरों को इस संबंध में लिखित नोटिस भी प्रदाय किए गए हैं,जिसमें नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्यवाही की पूरी जानकारी दी गई है।
यातायात पुलिस छिंदवाड़ा एवं एआरटीओ छिंदवाड़ा द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनहित में यातायात पुलिस छिंदवाड़ा सभी बस संचालकों एवं नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें एवं शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
आरटीओ,टीआई ट्रैफिक और डीएसपी ट्रैफिक को कारण बताओ नोटिस हुआ था जारी
सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद अब भी कई स्थानों पर बसें अनियमित रूप से खड़ी की जा रही हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में आरटीओ,टीआई ट्रैफिक और डीएसपी ट्रैफिक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से बैठक में कहा था कि सड़क सुरक्षा समिति में दिए गए निर्देशों को सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें,अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।