जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री द्वारा तेज आवाज सायलेंसर गाड़ियों से आमजन को होने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी परासिया निरीक्षक श्रीमति जे.मसराम द्वारा दिनांक 07/10/2024 को पिपरिया रोड तरफ से अत्याधिक तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से तेज आवाज प्रेशर हार्न लगी मोटर साईकिल बुलट लाल रंग की नंबर MP28ZB1353 का चालक ई.डी.सी.कालोनी तरफ से थाना परासिया की ओर जाते हुए मिला जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो नहीं रूका और तेज रफ्तार से थाना परासिया की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर तहसील परासिया के पास बमुश्किल थाना स्टाफ की मदद से रोका गया,जिसके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन मोटर साईकिल बुलट लाल रंग की नंबर MP28ZB1353 के चालाक के विरूध्द धारा 184, 130/177(1), 129/194(D), 51/177, 132/177(1), 198, 119/190(2),115/190 (2) मो.व्ही.एक्ट की 08 धाराओं मे कुल 5800 रूपये का चालान किया गया ।

इसी प्रकार दिनांक 07/10/2024 को ही परासिया पुलिस स्टाप थाना द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान रेल्वे स्टेशन के तरफ से अत्याधिक तेज रफ्तार एवं तेज आवाज सायलेंसर वाली मोटर साईकिल बुलट काले रंग की बिना नंबर का चालक रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन की ओर जाते हुए मिली जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो नहीं रूका और तेज रफ्तार से बस स्टेण्ड की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर बस स्टेण्ड के पास बमुश्किल बस स्टेण्ड ड्युटी पर लगे स्टाफ की मदद से रोका गया,जिसके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन मोटर साईकिल बुलट काले रंग की बिना नंबर के चालाक के विरूध्द धारा 130/177(3) ,112/183,129/194, 132/177, 198, 51/177, 120,190(2) मो.व्ही.एक्ट की 07 धाराओं मे कुल 4800 रूपये का चालान किया गया।

दोनों मोटर साईकिल का विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 10600 रूपये का चालान काटा गया

इनका रहा सराहनीय कार्य

निरीक्षक श्रीमति जे.मसराम, उनि.नरेन्द्र तिवारी,रविन्द्र ठाकुर ,सउनि.रामकुमार धुर्वे, वीरेन्द्र पाल, प्र.आर.पूनम,धर्मदास यादव, योगेन्द्र बेलवंशी,आरक्षक संजय चंद्रवंशी,विपिन पांडे, संजय बघेल,सैनिक छोटेलाल, अनिल पाल डायल 100 चालक थाना परासिया,आरक्षक रवि धुर्वे का कार्य सराहनीय रहा।