जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 04 व 05 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में सत्र 2023-24 एवं सत्र 2024-25 के अवार्डी विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रोटोटाईप / मॉडल के साथ सहभागिता की जायेगी।

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत शिक्षण सत्र 2023-24 में जिले के 79 एवं सत्र 2024-25 में 416 अवार्डी विद्यार्थियों,इस प्रकार कुल 495 प्रतिभागियों की सहभागिता की जायेगी। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय नवप्रवर्तन विभाग द्वारा सभी अवार्डी विद्यार्थियों को 10000 रूपये प्रति विद्यार्थी के मान से उनके बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की गई है,जिससे विद्यार्थियों को उनके द्वारा प्रस्तुत आईडियास के अनुरूप मॉडल/प्रोटोटाईप का निर्माण किया जायेगा तथा प्रदर्शनी स्थल तक जाने-आने का यात्रा व्यय सम्मिलित है।प्रत्येक अवार्डी विद्यार्थी के साथ संस्था से एक मार्गदर्शी शिक्षक/शिक्षिका को प्रदर्शनी में सम्मिलित होना है,जिसका यात्रा व्यय संस्था द्वारा किया जायेगा।

प्रदर्शनी के आयोजन को गरिमामय रूप प्रदान करने एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के आयोजन के लिये गठित विभिन्न समितियों एवं उनके पदाधिकारियों जैसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी/प्रतियोगिता आयोजन समिति,प्रोटोटाईप मॉडल प्रदर्शन समिति,वित्त एवं सामग्री उपलब्धता समिति, भोजन एवं आवास समिति, अनुशासन एवं अन्य व्यवस्था समिति,प्रचार-प्रसार समिति, अतिथि आमंत्रण समिति, पंजीयन समिति प्रमाण पत्र/आमंत्रण लेखन मुद्रण समिति, मंच व्यवस्था समिति से जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा वन-टू-वन चर्चा की गई एवं उन्हें विज्ञान प्रदर्शनी को गरिमामय रूप प्रदान करने एवं कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिये समिति के कार्य एवं दायित्वों की जानकारी प्रदान करते हुये सभी सदस्यों से इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिये अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किये जाने का आह्वान किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल द्वारा जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों,विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों,प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने विकासखण्ड के सभी संबंधित अवार्डी विद्यार्थी की विज्ञान प्रदर्शनी में सहभागिता सुनिश्चित करें एवं संबंधित विद्यार्थियों को निर्देशित करें कि वे प्रदर्शनी स्थल पर अपनी संस्था की गणवेश में उपस्थित होवें तथा एक पासपोर्ट साईज की फोटो,2’X1.5′ का बैनर जिसमें उनकी संस्था का नाम, विद्यार्थी एवं मॉडल की जानकारी हो साथ में लेकर आयें।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल (नोडल अधिकारी इंस्पायर), अवधूत काले,प्राचार्य एवं जिला विज्ञान अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी इंस्पायर गिरीश शर्मा,जिला परियोजना समन्वयक जे.के.इडपाची,सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग उमेश सातनकर, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा डी.पी.डेहरिया,सहायक संचालक स्कूल शिक्षा पी.एल. मेश्राम व कनिष्ठ लेखाधिकारी अशोक कुलस्ते उपस्थित थे।