जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के माध्यम से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज 10 जून से 14 जून तक 5 दिवसीय आम महोत्सव (मैंगो फेस्टिवल) का आयोजन प्रदेश स्तर के साथ ही साथ जिला स्तर पर भी किया जा रहा है।

नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) श्वेता सिंह ने बताया कि नाबार्ड प्रायोजित परियोजनाओं के माध्यम से जुड़े उद्यानिकी किसानों के खेत से उत्पादित आम फलों को छिंदवाड़ा शहर के रिहायसी इलाकों में आम की गाड़ी द्वारा घुमाया जायेगा, जिससे शहरवासी घर बैठे ही देशी तरीके से पके आमों का लुत्फ उठा सके।इसे कोफे एफपीओ सृजन संस्था के माध्यम से इंप्लीमेंट किया जायेगा।

यदि आप डायबिटिक हैं और इस डर से आप आम नहीं खाते तो इस डर को साइड में रखकर जिले का एक खास आम सुंदरजा खूब खा सकते हैं।इसे खाने से आपकी डायबिटीज नहीं बढ़ेगी,क्योंकि इस आम में शुगर की मात्रा 5 फीसदी से भी कम होती है। इसकी डिमांड देश-विदेश में है।सुंदरजा सहित कई आम की वैरायटी के स्वाद के दीवाने जिलेभर में मौजूद है।इसमें छिंदवाड़ा के पातालकोट का जरदालू,आम्रपाली,तोतापरी, केसर व राजापुरी जैसे कई आम हैं।आमों की इन तमाम किस्मों को आज मंगलवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय आम महोत्सव में रखा जाएगा।