जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा :- अमरवाड़ा विधानसभा की सिंगोड़ी ग्राम पंचायत में बस स्टैंड में लगा हुआ एक पोस्टर बुधवार को अचानक ही न सिर्फ चर्चा का विषय बन गया बल्कि अब यह पोस्टर पुलिस की जांच में भी शामिल हुआ है,अब आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक पोस्टर चर्चा का विषय बनने के साथ ही साथ पुलिस की जांच का हिस्सा भी बन गया तो आइए हम आपको पूरी वास्तविकता से अवगत करातें हैं।
दरअसल अमरवाड़ा विधानसभा की ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में आगामी पर्वों की शुभकामनाएं देता हुआ एक पोस्टर लगाया गया था जिसमे जिले के सांसद विवेक बंटी साहू,अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह,भाजपा नेता उत्तम ठाकुर सहित स्थानीय भाजपा नेताओं की फोटो लगाई गई हैं।बुधवार को इसी पोस्टर में कुछ लोगों ने गोबर लगा देखा फिर क्या था स्थानीय भाजपा नेता वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने पोस्टर से गोबर साफ करवाया।इस संबंध में सिंगोड़ी चौकी प्रभारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टर में गोबर लगा हुआ था जिसे साफ करवा दिया गया है,सड़क किनारे होर्डिंग लगे होने से किसी वाहन से गोबर उछटकर पोस्टर पर लगा है या किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर ऐसा किया है ये तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा,फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है,सीसीटीवी कैमरे खंगालकर वास्तविकता पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।