जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-तामिया की ग्राम पंचायत घानाकोडिया के गांव पिपरधार में कच्चे मकान के पास खेल रही दो बालिकाओ के ऊपर अचानक भरभराकर दीबार गिर गई जिससे दोनो बालिकाओ की दबने से मोके पर ही मौत हो गई,जिसके बाद उस परिवार पर ऐन त्यौहार के समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
दरअसल तामिया सहित पातालकोट क्षेत्र में लंबे समय से लगातार बारिश हो रही है,तामिया आदिवासी क्षेत्र में भारिया परिवार रहते हैं और ज्यादातर मकान कच्ची दीवार मिट्टी के बने हुए हैं,बारिश से दीबार गीली हो जाती है,जिसके चलते यह दुखद हादसा हो गया।इस हादसे में इंदु पिता सुंदरलाल उम्र 4 वर्ष एवं संजना पिता सुखलाल उम्र 3 वर्ष जो दोनों उनके ही पुराने कच्चे मकान के पास खेल रही थी,खेलने के दौरान ही अचानक घर की दीबार गिर गई जिससे उसमे दबने से दोनों की ही मोके पर मोत हो गई।इस घटना की सूचना लगते ही सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती एवं टीम को पहुचाया मौके पर पहुंचाया गया और जनपद अध्यक्ष के माध्यम से तत्काल सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलव्ध कराते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।