छिन्दवाड़ा :- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय डाक विभाग द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रक्षा सूत्रों को त्वरित रूप से गंतव्य तक पहुंचाने के लिये अनेक विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। सभी स्थानीय एवं प्रमुख डाकघरों में राखी मेल की पोस्टिंग के लिये अलग से पीले रंग के लेटर बॉक्स संस्थापित किये गये हैं। जिससे राखी मेल की छंटाई में लगने वाले समय को बचाकर, राखी मेल तुंरत गंतव्य तक भेजी जा सकेगी। शीघ्रता से राखी को पहुंचाने के लिये स्पीड पोस्ट सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है।

डाक अधीक्षक छिंदवाड़ा जे.के.कावड़े ने इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुये बताया कि प्रधान डाकघरों एवं अन्य उपडाकघरों में भी अलग से स्पीड पोस्ट काउंटर की व्यवस्था की गई है। इस कांउटर पर राखी मेल से संबंधित लिफाफे एवं अन्य डाक सामग्री के साथ ही राखी के लिये स्पेशल लिफाफे भी इस काउंटर पर उपलब्ध रहेंगे। इन लिफाफों के उपयोग पर डाक भार अलग से देय रहेगा। डाक अधीक्षक श्री कावड़े ने आम जनता से इन सुविधाओं का उपयोग करने की अपील की है। बहनों को उपहार स्वरूप भेजे जाने वाली राशि को तत्काल पहुंचाने के लिये विभाग की ईएमओ सेवा से मनीआर्डर किये जा सकते हैं।