तरुण शुक्ला..जनमत भास्कर अमरवाड़ा:-मंगलवार को अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय संगठन ने अमरवाड़ा में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के अनुसार स्वामी अजय रामदास महाराज वर्षों से समाज के आध्यात्मिक मार्गदर्शन व सेवा कार्य कर रहे हैं।इसके अलावा महाकुंभ में दिगंबर अखाड़े द्वारा इन्हें महामंडलेश्वर भी घोषित किया गया था परंतु उन्हें झूठे आरोपों में फसाने एवं अफ़वाहों के माध्यम से बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में अखिल भारतीय लोधा,लोध,लोधी क्षत्रिय संगठन द्वारा सामूहिक रूप से अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी प्रमुख मांगो सहित निष्पक्ष जांच और स्वामी जी की सुरक्षा की मांग की गई है।

ज्ञापन सौपे जाने के दौरान मुख्य रूप से सुखलाल वर्मा कोषाध्यक्ष,गया प्रसाद वर्मा पूर्व आलोक संघ अध्यक्ष, गंगाराम वर्मा आलोक संघ, विष्णु वर्मा,विपिन वर्मा अध्यक्ष ओबीसी महासभा,समाजसेवी नारायण प्रसाद वर्मा,कल्याण सिंह पटेल,मनोज वर्मा,चंदन पटेल,रामकुमार वर्मा,कैलाश वर्मा,किशोर वर्मा,सुरेश वर्मा, शिवनारायण पटेल,दुर्गा पटेल, बूंदी पटेल,संजय पटेल सहित बड़ी संख्या में लोधी समाज के सामाजिक बंधु उपस्थित थे।




