जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :-सांसद बंटी साहू के प्रयासों से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर छिंदवाड़ा जिले के 503 अशासकीय विद्यालयों में आरटीई की वर्ष 2022-23 की 12 करोड़ 89 लाख 49 हजार 700 रुपए की राशि को प्रदेश सरकार द्वारा सीधे स्कूल के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है।

इस राशि से 503 स्कूलों के 20,000 शिक्षको,कर्मचारियों एवम स्कूल संचालकों के चेहरे पर रक्षाबंधन पर्व पर खुशी लाने का काम सांसद द्वारा किया गया है,सभी अशासकीय शेक्षिणिक संस्था के आभार प्रकट करने सभी स्कूल संचालक जिले के सांसद विवेक बंटी साहू से मुलाकात कर धन्यवाद दिया ।इस अवसर पर सांसद ने सभी को आश्वासन दिया कि आप सभी अच्छी शिक्षा प्रदान करे आपके विद्यालय संचालन में किसी भी तरह की समस्या नही आवेगी शासन प्रशासन आपके साथ है। आपकी किसी भी प्रकार की समस्या हो,स्कूल संचालन को लेकर मुझे बताए मैं उसका निदान प्रशासन से करवाऊंगा।उन्होंने सभी को आरटीई की राशि समय पर प्राप्त हो गई इसके लिए बधाई दी। सभी की और से अशासकीय शाला संघ के मार्गदर्शक विनोद तिवारी ने सभी स्कूल संचालकों की और से सांसद का धन्यवाद ज्ञापित किया। सांसद महोदय से मिलने स्कूल संचालक विनोद तिवारी, संदीप अग्निहोत्री, मनीष तिवारी, अंतानु दास गुप्ता, श्री वर्मा अखिलेश चौहान, महेश डोगरे, श्रीमती बी अनुराधा नायडू,अभय टीकाडे, देवेंद्र बाघे, अशीष ताम्रकार, मनमोहन सिंह रणधीर ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक उपस्थित थे।