महज 350 रुपए कीमत,6 घंटे तक रहेगा असर

नेशनल डेस्क,जनमत भास्कर:- देश में अब पढ़ते वक्त चश्मे की जरूरत नहीं पड़ेगी।ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने ‘रीडिंग ग्लास’ से छुटकारा दिलाने वाले आई ड्रॉप ‘प्रेसवू’ को मंजूरी दी है। अक्टूबर के पहले सप्ताह से यह 350 रुपए में मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध होगी। मुंबई के एंटोड फार्मास्यूटिकल्स की बनाई यह दवा पुतलियों के आकार को कम करके पास की चीजों को देखने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि देश में पहली बार ऐसी दवा बनाई गई है।

यह आई ड्रॉप 40 से 55 वर्ष की उम्र के दौरान हल्के से मध्यम प्रेसबायोपिया की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए विशेष फायदेमंद है। ड्रॉप्स डालने के 15 मिनट में साफ दिखना शुरू हो जाता है। अगले छह घंटों तक इसका असर रहता है। अगर पहली बूंद के तीन से छह घंटे के भीतर दूसरी बूंद डाली जाए, तो असर लंबे समय तक रहेगा। एक शोध के अनुसार, भारत में 40 वर्ष से ऊपर के 45 प्रतिशत लोगों को पढ़ते वक्त रीडिंग ग्लास की जरूरत पड़ती है।कंपनी का दावा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में यह आईड्राप आमजनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी