स्टेट डेस्क:– पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए संजीवनी साबित हुई लाड़ली बहना योजना के विस्तार को लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बहनों के बीच मे स्पष्ट इशारा दे दिया है जिससे प्रदेशभर की बहनों में एक बार फिर उत्साह का संचार हुआ है….मुख्यमंत्री रहते हुए डॉक्टर मोहन यादव लाड़ली बहना योजना को लेकर काफी संजीदा है जिसका प्रमाण इसी महीने में देखने को भी मिला क्योंकि इसी महीने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की राशि 1250 के अलावा 250 रुपये बहनों को राखी के नेग के रूप में भी दिए और इसके बाद अब उनका यह बयान लाड़ली बहना योजना को लेकर उनकी संजीदगी को एक फिर प्रदर्शित करता है।
दरअसल शुक्रवार को अनूपपुर में आयोजित रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव के एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग चिंता मत करना,अभी रक्षाबन्धन पर 250 रुपये बढ़ाकर दिए हैं,इसकी राशि मे आगे लगातार इजाफा किया जाएगा,बहनों का आशीर्वाद मिल जाये इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए कुछ और हो नही सकता।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के इस बयान के बाद स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लाड़ली बहना योजना को लेकर कितने संजीदा हैं और आगामी भविष्य में इस योजना की राशि में इजाफा भी किया जाएगा।