जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-डॉ.एन.के.शास्त्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष आतिथ्य में दिनांक 29. 10.2024 को उनकी वर्चुअल उपस्थिति में 70 वर्षीय वृद्धजनो को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत शामिल किये जाने हेतु योजना का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। उक्त कार्यकम में प्रदेश के राज्यपाल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहेंगे।
जिले में मेडिकल कॉलेज छिंदवाडा के ऑडिटोरियम में उक्त शुभांरभ कार्यकम का सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अब 70 वर्षीय सभी वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा जिससे उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य उपचार का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री ने सभी 70 वर्षीय वृद्धजन पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने निकटतम लोक सेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवायें ताकि आयुष्मान कार्ड के आधार पर शासन द्वारा चिन्हित एवं मान्यता प्राप्त निजी/शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क सालाना पांच लाख रूपये प्रति परिवार तक का उपचार का लाभ प्राप्त कर सकें।