नगर निगम ने मुक्त कराया चंदनगांव स्कूल से अतिक्रमण

जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :- विगत दिनों जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा चंदनगांव स्थित शासकीय स्कूल का भ्रमण किया था,जिसमे उन्हें विद्यालय से लग कर बने भवनों का निर्माण विद्यालय की दीवार से लगकर बनाए जाने की जानकारी मिली थी। जिससे स्कूल के कमरों की खिड़कियां नही खुल पा रही थी।
इसके उपरांत नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर अतिक्रमण दल ने हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदनगांव के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण को हटाने के उपरांत अब स्कूल की खिड़कियां अच्छे से खुल पा रही है एवं कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी एवं हवा मिल रही है। यह कार्यवाही कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली के मार्गदर्शन में पूरी हुई। कार्यवाही में अतिक्रमण दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।