जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :- शनिवार रात करीब साढ़े 9 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने चौरई में वरिष्ठ पत्रकार ललित डेहरिया पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में श्री डेहरिया के सिर पर गम्भीर चोट आई है और हाथ भी फ्रेक्चर हुआ है।उचित इलाज के लिए उन्हें छिंदवाड़ा के क्लेरिस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। प्रेस क्लब छिंदवाड़ा द्वारा सूचना दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तत्काल अस्पताल पहुँचे और पत्रकार ललित डेहरिया से घटना की जानकारी ली।
प्रेस क्लब द्वारा जानकारी दिए जाने पर देर रात सांसद विवेक बंटी साहू भी खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुँचे और ललित डेहरिया का हाल-चाल जाना। प्रेस क्लब द्वारा मांग की गई कि चौरई की लचर कानून व्यवस्था पर एक्शन हो और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। इस पर सांसद विवेक बंटी साहू ने चौरई टीआई को हटाने व आरोपियों की जल्द धर पकड़ के लिए एएसपी को तत्काल निर्देशित किया। प्रेस क्लब छिंदवाड़ा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पत्रकारों की सुरक्षा व ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री से मिलने का निर्णय भी किया है….इस दौरान प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष सचिन पांडेय,सचिव गिरीश लालवानी,उपाध्यक्ष नीरज सिंह चौहान,शक्ति दुबे व अनुरूप सिंह तोमर सहित चौरई क्षेत्र के कई अन्य पत्रकार साथी भी हॉस्पिटल में मौजूद थे।