वागेश्वर धाम पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ…पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से प्राप्त किया आशीर्वाद

जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ वागेश्वर धाम सरकार पहुंचे,जहां उन्होंने पूजा अर्चना के उपरांत पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी से भेंट कर उनका शुभाशीष प्राप्त किया।तीन दिवसीय प्रवास के उपरांत कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा से प्रस्थान किया जिसके पश्चात वे आज शनिवार को वागेश्वर धाम पहुंचे।

आपको बता दें कि छिन्दवाड़ा की पावन धरा व सिद्ध सिमरिया धाम में पूर्व सीएम कमलनाथ व उनके पुत्र पूर्व सांसद नकुलनाथ के सहृदय आग्रह पर गत वर्ष पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के मुखारबिंद से जिलेवासियों ने कथा रस का पान किया था। कथा श्रवण का पुण्य लाभ अर्जित करने वाली जिले की धर्मप्रेमी जनता व जिला एवं प्रदेश की सुख,शांति व समृद्धि की कामना कमलनाथ ने वागेश्वर धाम में संकट मोचन हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर की साथ ही पंडित श्री शास्त्री जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।