जनमत भास्कर छिंदवाड़ा:-आज सुबह लगभग 11 से 12 बजे के बीच पोला ग्राउंड के पास एक कपड़े में लपटा हुआ नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई..सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा फिलहाल नवजात के शव को मर्च्युरी में रखवाकर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल आज सुबह लगभग 11 से 12 बजे के बीच कुछ राहगीरों ने पोला ग्राउंड के पास कपड़े में लपटा हुआ नवजात शिशु के शव को देखा तो तत्काल इसकी सूचना राहगीरों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए मर्च्युरी में रखवाया….मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने पर पोला ग्राउंड के गेट के पास कपड़े में लपटा हुआ नवजात शिशु का शव मिला है जिसे फिलहाल मर्च्युरी में रखवा दिया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है…नवजात के शव को देखने पर प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नवजात की डिलीवरी पिछले 24 घण्टो के भीतर ही हुई होगी फिलहाल जांच के बाद ही मालूम पड़ पायेगा कि आखिर किसने और क्यों नवजात को यहां फेका साथ ही जांच में यह भी जानने का प्रयास किया जाएगा कि क्या नवजात मृत अवस्था मे ही पैदा हुआ था या पैदा होने के बाद उसकी मृत्यु हुई है।