जनमत भास्कर छिंदवाड़ा :- देहात थाना पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परतला में विगत 19 नवंबर को वृध्द महिला के अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है,फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
दरअसल देहात थाना अंतर्गत परतला निवासी समन सराठी ने विगत 20 नवंबर को देहात थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मां सुंदर बाई सराठी विगत 18 नवंबर को घर से कहीं चली गई थी,जिसके बाद पतासाजी करने पर 19 नवंबर की सुबह 5 बजे परतला में ही बर्डे होटल के सामने वह घायल अवस्था में मिली,जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया…समन की शिकायत के आधार पर देहात पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच आरम्भ की… इलाज के दौरान ही विगत 1 दिसंबर को सुंदर बाई की मौत हो गई जिसके बाद प्रकरण में हत्या की धारा का इजाफा करते हुए एसपी अजय पांडे एवं एएसपी ए पी सिंह के मार्गदर्शन में एवं सीएसपी अजय राणा के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी जी एस राजपूत द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई।
अब देहात पुलिस तत्परता से सुंदर बाई के अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी,इसी दौरान विगत 2 दिसंबर को गांगीवाड़ा निवासी कृष्णकुमार सूर्यवंशी ने देहात थाना आकर शिकायत दर्ज कराई कि गांगीवाड़ा के ही 22 वर्षीय रोहित परतेती ने उसके साथ मारपीट की है,शिकायत के बाद देहात पुलिस द्वारा रोहित को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया गया जहां पूछताछ के दौरान रोहित ने पुलिस को बताया कि जो भी उससे गाली गलौच करता है वह उसे मारता है,तब पुलिस ने शक के आधार पर विगत 19 नवंबर की घटना के बारे में भी उससे पूछताछ की तो रोहित ने बताया कि छिंदवाड़ा से लौटते समय एक वृद्ध महिला उसे गाली बक रही थी जिस कारण उसने उस वृध्द महिला को पत्थर से मारा था…रोहित के बयान के बाद देहात पुलिस ने घटनास्थल में लगे सीसीटीवी और परासिया रोड में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें रोहित द्वारा घटना कारित करना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रोहित को हत्या करने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया।
इस अंधे हत्याकांड को सुलझाने में थाना प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत,उनि देवकरन डेहरिया,उनि रामकुमार बघेल,प्रआर. 461 राजेन्द्र पाल,आर. 779 सौरभ बघेल,आर. 836 उमेश उइके, आर. 891 ओमनरेश थाना देहात की विशेष भूमिका रही।