जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:- भोपाल के स्वर्ण जयंती हॉल में शुक्रवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ,जिसने छिंदवाड़ा जिले के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण रचा।जिले के दो सम्माननीय शिक्षक श्रीमती अमिता शर्मा और राकेश कुमार मालवीय को उनके अद्वितीय योगदान के लिए राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्रीमती अमिता शर्मा जो शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में उच्च माध्यमिक शिक्षिका हैं,उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य में नई रोशनी डालने का कार्य किया है।
वहीं प्राथमिक शाला कौवाखेड़ा के प्राथमिक शिक्षक राकेश कुमार मालवीय ने बच्चों में बुनियादी शिक्षा का दीप जलाते आ रहे हैं।इस विशेष अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल,मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मिलकर इन शिक्षकों को सम्मानित किया।
“उम्मीदों के दीप जलाकर, ख्वाबों को जो रंग देते हैं, वही सच्चे शिक्षक हैं, जो बच्चों को पंख देते हैं।”
इस सम्मान ने न केवल इन शिक्षकों का बल्कि छिंदवाड़ा जिले और उनके विद्यालयों का नाम भी रोशन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल,उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य और समस्त स्टाफ ने इन दोनों शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी और शुभकामनाओं की बौछार की।
समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इन शिक्षकों की प्रशंसा की और उनके योगदान की सराहना की।यह क्षण उन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है, जो बच्चों के भविष्य को सँवारने में अपने जीवन को समर्पित कर रहे हैं।
शिक्षक वो दीपक है,जो जलता खुद है और सबको रोशनी देता है,सच्चा मार्ग दिखाता है। इस सम्मान ने यह संदेश दिया कि ईमानदारी, मेहनत और निष्ठा के साथ किया गया कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता। श्रीमती अमिता शर्मा और श्री राकेश कुमार मालवीय का यह सम्मान उनके विद्यालय और जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।