जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आज शुक्रवार को रात्रि 11 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह कल शनिवार को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक लेंगे एवं प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। जिसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 1:10 बजे सब्जी मण्डी गुरैया छिन्दवाड़ा में साप्ताहिक जैविक/प्राकृतिक हाट बाजार का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 1:20 बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सिंह दोपहर 2:30 बजे मॉडल स्कूल अमरवाड़ा में, दोपहर 3:30 बजे परासिया में और 3:45 बजे जुन्नारदेव में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह शाम 4 बजे जुन्नारदेव से जिला नर्मदापुरम के लिये प्रस्थान करेंगे।