जनमत भास्कर छिन्दवाड़ा:-शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर रोड स्थित दिल्ली दरबार के पास ग्राम नेर-जम्मूनिया क्षेत्र में अवैध रूप से गौवंश परिवहन की जानकारी प्राप्त हुई थी।
उक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक क्रमांक RJ 09 GD 9856 को रोककर चेक किया गया। वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे गए कुल 53 नग जीवित गौवंश एवं 06 नग मृत गोवंश पाए गए,जिन्हें अवैध रूप से कत्लखाने ले जाया जा रहा था।
मौके से ट्रक चालक तोहिद पिता सलाम ख़ाँ निवासी सारंगपुर तथा मजीद पिता रसीद अली निवासी सारंगपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ट्रक सहित सभी गोवंश को जप्त कर लिया गया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, तथा धारा 4, 6, 9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जप्त किए गए सभी जीवित गौवंश को सुरक्षित रूप से स्थानीय गौशाला में सुपुर्द कराया गया।
पुलिस द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई जारी है।




