एमपी डेस्क:-बीते दिनों बांग्लादेश में लाखों लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन और आगजनी के बाद तत्कालीन पीएम शेख हसीना को मजबूर होकर जहां अपना देश छोड़ना पड़ा वहीं अब बांग्लादेश इफेक्ट की आग में भारतीय राजनेता भी अपने हाथ सेक रहे हैं और बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम को लेकर अब भारत में भी नेताओं द्वारा विवादित और उकसाने बाले बयान देकर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है,इसी क्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी मंगलवार को इंदौर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बयान दिया था जिसकी राजनैतिक गलियारों में न सिर्फ जमकर चर्चा हो रही है बल्कि अब उनके बयान की आलोचना भी की जा रही है।
क्या कहा था सज्जन ने
सज्जन सिंह वर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की उपस्थिति में कहा था कि जिस प्रकार बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और उनकी सरकार की गलत नीतियों के कारण वहां की जनता ने विद्रोह कर प्रधानमंत्री आवास को निशाना बनाया था और वहां घुस गए थी इसी प्रकार भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण जो जनता सड़कों में हिलोरे खा रही है वो एक दिन प्रधानमंत्री आवास में घुसकर वहां कब्जा कर लेगी..जो पहले श्रीलंका में हुआ वहीं बांग्लादेश में हुआ वह अब भारत में भी होगा।
भाजपा बोली,ये सज्जन नही दुर्जन हैं
सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा दिये गए बयान के बाद अब भाजपा भी आक्रामक हो गई है और भाजपा के केंद्र और राज्य स्तर के नेताओं के द्वारा लगातार उनके बयान की आलोचना की जा रही है और भाजपा नेताओं ने इसे सज्जन के दुर्जन बोल बताया है,इसके साथ ही सज्जन सिंह वर्मा पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी भाजपा नेताओं द्वारा लगातार की जा रही है।